उत्तराखंड समाचार

दर्दनाक हादसा 09 सीटर मैक्स में 16 सवारी 14 की मौत 02 का इलाज चल रहा है जिम्मेदार कौन

टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला से ककनई गांव में लौट रही बारात वाहन संख्या uk 04 4712 सुखीधांग – डाडामीनार रोड पर ढेकाढूंगा के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में वाहन चालक समेत 16 लोग सवार थे जिसमे से 14 लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। इनमे से दो लोग घायल हुए हैं जिनको टनकपुर हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले लाया गया हैं। जानकारी के अनुसार वाहन सोमवार रात 10 से 11 बजे के आस पास दुर्घटना ग्रस्त हुआ बताया जा रहा है। 16 सवारी भरकर मैक्स जब आरही थी तब प्रशासन ने चेक चेक क्यों नहीं किया पुलिस प्रशासन एवं आरटीओ विभाग आंखों में पट्टी बाध कर क्यों बैठा था क्यों आने-जाने वाहन इसका मतलब यही है की चेक नही होते कोन देगा इसका जवाब जिसके घर मे अंधेरा छा गया अब कौन करेगा घर मे उजाला प्रशासन को अपनी गलती माननी होगी और चेकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी आज पूरा चंपावत जनपद गहरा दुख व्यक्त कर रहा है ऐसी दुखद घटना किसी के साथ भी ना हो क्या बीती होगी इन परिवारों के घरों में जिनके घर मे अधेरा छा गया इनमेक्स गाड़ियों में हमेशा ही इतनी सवारियां भरकर ले जाते हैं लेकिन उस समय प्रशासन आंखों में पट्टी बांधे हुए रोड में बैठे रहते हैं 21 साल से आज तक चंपावत टनकपुर नेशनल हाईवे का काम खत्म ही नहीं हुआ आए दिन नेशनल हाईवे में हमेशा ही काम चलता है 21 साल हो गए आज तक यह फोर लाइन रोड नहीं बन पाया न जाने कितनों परिवारों मैं अपनी जिंदगियां गवाई है आजतक यह नेंसनल हाईवे की रोड चौड़ी नहीं हो पाई नेता सिर्फ वादे करते हैं फिर भूल जाते आज भी इस नेशनल हाईवे कि रोड के वह हाल है की बया नहीं कर सकते इतने बुरे हाल है इस रोड के टनकपुर चंपावत नेशनल हाईवे में आज सिंगल गाड़ी निकलनी भारी पड़ जाती है डबल रोड आखीर कब तक बन पाएगी कितना समय ओर लग पायेगा 21 साल हो गए देखते देखते क्या जनता जागरूक नही है जिसकी वजह से इतना समय लग रहा है 2016 का प्रस्तावित चल्थी वाला पूल 2022 हो गया आज भी नही बन पाया करोड़ो के बजट पता नही चल पाया 7 साल के करीब हो गए इस पुल को एक बार चंपावत के दौरे मेंआये पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस पुल के जांच के आदेश दिए पर कुछ भी पता नही चल पाया आज तक करोड़ो के बजट वाली यह टनकपुर चम्पावत नेंसनल हाईवे 21 साल हो गए आज तक तैयार नहीं हुआ कहा गया इतना बजट कोन कर रहा है करोडो के बजट में एसो आराम अधिकारी या नेता पता होते हुए भी अंजान बने पड़े अब वक्त है जागने का और जगाने का

मृतकों की सूची –

1* – लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनाई,
2 – केदार सिंह पुत्र दान सिंह आयु 62 वर्ष निवासी ककनई,
3 – ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई
4 – उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 निवासी ककनई
5 – हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ककनई
6 – पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी
7 – भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष
8 – पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ककनई
9 – बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत
10 – श्यामलाल पुत्र धनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी डांडा
11 – विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम उम्र 48 वर्ष निवासी डांडा
12 – हीरा सिंह पुत्र उमेश सिंह आयु 15 वर्ष निवासी डांडा
13 – देवांशी पुत्री बसंती देवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंपावत
14 – नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया
घायलों की सूची –
1 – वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम उम्र 28 वर्ष निवासी साल, पाटी
2 – त्रिलोक राम पुत्र टीका राम उम्र 42 निवासी ककनाई।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से सभी 12 लोगों के शवों को निकाल लिया गया है बाकी दो शवों को निकलने में टीमें जुटी हुई हैं। घायलों को चिकित्सा उपचार हेतु टनकपुर अस्पताल में भेजा गया है।
मौके पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, पोलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ टनकपुर, तहसीलदार पिंकी आर्य डीडीएमओ मनोज पांडे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button