उत्तर प्रदेश

बस्ती में कोरोना के पांच मरीज मिलने से सतर्कता बढ़ी

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित पांच मरीज मिलने से सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है।

जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के तूर कहिया मोहल्ला निवासी जिस व्यक्ति की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पिछले मंगलवार को मृत्यु हो गई थी उसमें कोरोना संक्रमण के लक्ष्मण जांच में पाए गए थे। सतर्कता की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा उसके पांच परिजनों को बस्ती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। मृतक की मां और उसके दो भाइयों मे भी शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।

गीद ही खुर्द गांव निवासी मृतक के एक मित्र में भी काेरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसके अलावा मृतक के क्रियाक्रम में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र हरैया के हनुमानगढ़ी वार्ड निवासी सिद्दीकी परिवार के चार सदस्यों को भी उनके घरों पर आइसोलेट किया गया है। यह लोग मृतक के क्रियाक्रम में शामिल हुए थे। शासन द्वारा हनुमान गढ़ी बोर्ड को भी सील कर दिया गया है। चारों व्यक्तियों का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है|

श्री निरंजन ने बताया कि क्षेत्र को सील करके लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है| इन संवेदनशील क्षेत्रों में रातों दिन पुलिस के जवान पहरा कर रहे हैं|

उन्होने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं उन क्षेत्रों को सील करके चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गई है| उन्होने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। Source रॉयल बुलेटिन

Related Articles

Back to top button