उत्तर प्रदेश

आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा हित में करें मतदान- सरफराज अन्सारी

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में
अब देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। यह बातें सलेमपुर विधान सभा के सामाजिक कार्यकर्ता सरफराज अंसारी ने अपने व्यक्तव्य में कहा उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार पर बोलते हुए कहा कि राजनीति में सत्ता के लिए सरकार कोई भी खेल खेल सकती है राष्ट्र के लिए आज के परिवेश में समाजवादी पार्टी ही एक विकल्प के रूप में दिखाई दे रहा है हमें देशहित व समाज के लिए अपना मतदान अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर करने की आवश्यकता है।कुछ राजनीतिक दलिय षड्यंत्र दिन रात की कोशिश के बावजूद सामाजिक एकता की वजह से नहीं हो रहा है हम सभी एकता के सूत्र को मज़बूत करने की कोशिश करना चाहिये आज़ाद भारत में पिछले दो सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि छात्र, किसान, मज़दूर और महिलाएँ अपने आन्दोलन को सत्ता समर्थित साजिश से बचाते हुए नज़र आये, ऐसा पहली बार हुआ कि भड़काने व उकसाने की बिकाऊ मीडिया व मोदी सरकार की तमाम कोशिशों को जनता ने नकार दिया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि लचर व्यवस्था और आपराधिक उपेक्षा के परिणाम स्वरूप लाखों लोगों की जान गवां चुका देश, करोड़ो लोगों की नौकरी गवां चुका देश, अपने भविष्य पर छाए कुहासे को साफ न कर पाता इनके ज़वाब में ही भारत के भविष्य की बुनियाद है ! इसलिए भारत की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है मै राष्ट्रीयहित में सर्वाधिक मतदान के लिए जनता से अपील करता हूं

Related Articles

Back to top button