उत्तराखंड समाचार

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के कार्यालय की स्वीप टीम द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान का चैथा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता व निर्वाचन ज्ञान प्रतियगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री विकास धूलिया व महामंत्री श्री संजय घिल्डियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। श्री विकास धूलिया अध्यक्ष प्रेस क्लब ने मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। स्वीप नोडल अधिारी श्री असलम ने लोगो को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर स्टेट काॅर्डिनेटर सुश्री राखी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी उपस्थित लोगों को ई0वी0एम0 VVPAT की भी जानकारी दी गई।

प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (कारगी), एम0आई0टी0, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (राजपुर रोड) एवं प्रतिष्ठा फाउंडेशन की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान  MIT की छात्रा शगुन ने प्राप्त किया, द्वितीया स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कारगी की छात्रा फौजिया ने प्राप्त किया व प्रतिष्ठा फाउन्डेशन की पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनो विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

Related Articles

Back to top button