उत्तर प्रदेश

वोट देना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ: मतदाता ही देश के भाग्य विधाता हैं। हर मतदाता के वोट का महत्व बराबर है। देश का महा त्यौहार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में हर भारत के नागरिक की सहभागिता जरूरी है, क्योंकि मतदाता और मतदान लोकतंत्र की आत्मा हंै। यदि हमने वोट नहीं दिया तो इसका मतलब हम लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रहे हैं। घर-घर जाकर हर वोटरों को उनके वोट के महत्व को बताया जाय और पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने का प्रयास किया जाय।

ये बातें प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने गोण्डा में आज आयोजित मण्डलीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद कही। स्वीप कार्यक्रम का शुभारम्भ करने बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम नेताओं को दोष देते हैं, वे काम नहीं कर रहे। परन्तु वोट के माध्यम सेे अच्छा नेता और सरकार चुनने की जब बारी आती है तो हम घर से ही बाहर नहीं निकलते हैं। इसलिए यदि प्रजातंत्र को मजबूत करना है और अच्छी सरकार चुनना है तो वोट के दिन हर हाल में बूथ पर जाएं और वोट दें क्योंकि यह हमारा अधिकार ही नहीं, देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी और नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बिना डरे व बिना किसी प्रलोभन में आये अपना नेता और सरकार चुनें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो।

इस अवसर पर आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने कहा कि इस बार देवीपाटन मण्डल को वोट प्रतिशत में अव्वल बनाना है। ज्यादा से ज्यादा वोट कराने के लिए पूरे प्रयास व प्रबन्ध किए जाएंगे।

इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं तथा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को सीईओ ने अपने हाथ से प्रमाणपत्र दिये। इसके बाद कार्मिक प्रशिक्षण को लेकर बनाई गई लघु फिल्म का विमोचन भी किया। अनाम संस्था के कलाकारों व अन्य कलाकारों द्वारा नाटक व मतदाता जागरूकता के तमाम संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि इस बार गोण्डा में मतप्रतिशत जरूर बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button