अब दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में मुफ्त में सीखें योग
नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय का गांधी भवन एक जुलाई से छात्रों को मुफ्त में योग का प्रशिक्षण देगा। तीन महीने का यह कोर्स करने पर छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। गांधी भवन की प्रबंधन समिति ने हाल ही में हुई बैठक में योग तथा ध्यान के प्रशिक्षण को भी अनुमति दे दी है।
डीयू में गांधी भवन की निदेशक प्रो.अनीता शर्मा ने बताया कि भारतीय धर्म दर्शन से योग का गहरा संबंध है। यह प्रशिक्षण तीन महीने में 100 घंटे का होगा। इसमें योग के मूल सिद्धांत के साथ प्रशिक्षण भी शामिल है। गांधी भवन में प्रशिक्षित प्रशिक्षक योग का प्रशिक्षण देंगे। 21 जून को यहां योग दिवस मनाया जाएगा।
प्रो.अनीता शर्मा ने बताया कि 21 जून को कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के प्रिय भजनों से होगी, फिर आयुष मंत्रालय द्वारा निर्मित वृतचित्र सामान्य योग प्रोटोकॉल पर दिखाया जाएगा। दिल्ली विश्र्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश त्यागी सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे। चुंबक चिकित्सा पर उपचार सत्र का भी आयोजन किया जाएगा।
- संपादक कविन्द्र पयाल