सेहत

अब देशभर में आचार्य बालकृष्ण तय करेंगे आपकी हेल्दी डाइट

वह दिन दूर नहीं जब देश के अनेक नगरों में बाबा रामदेव के हर्बल रेस्त्रां नजर आएंगे। पतंजलि में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।  जब निर्णय हो जाएगा तब ऐसे रेस्त्राओं का नाम आचार्य बालकृष्ण स्वयं रखेंगे। साथ ही उसमें द‌िए जाने वाले भोजन का चुनाव भी वे खुद करेंगे।

Related Articles

Back to top button