उत्तराखंड समाचार

आइएमए को मिला उत्कृष्टता का सम्मान

भारतीय सैन्य अकादमी में गुरुवार को सेना प्रशिक्षण कमांड (आरट्रेक) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अकादमी के चेटवुड हॉल में आयोजित समारोह में आर्मी ट्रेनिंग कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग ले. जनरल डीआर सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों को प्रतिष्ठित सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। आइएमए को भी सैन्य प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया गया। अकादमी कमान्डेंट ले. जनरल एसके उपाध्याय ने सम्मान पत्र प्राप्त किया।

सम्मान समारोह में रिमाउंट वेटनरी कोर सेंटर एंड कॉलेज मेरठ, कॉलेज ऑफ मटीरियल मैनेजमेंट जबलपुर, इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंटीग्रेशन पुणे, 126 इंफेंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना), जेएंडके राइफल्स, 707 टारगेट सपोर्ट यूनिट व 136 फील्ड रेजीमेंट को भी सम्मान पत्र प्रदान किया गया। सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों व यूनिटों के कमान अधिकारी व सूबेदार मेजर ने अपने-अपने संस्थान व यूनिट का सम्मान पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर आर्मी ट्रेनिंग कमान के जीओसी ने सभी सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों व यूनिटों की ओर से सैन्य प्रशिक्षण में किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे सेना की सामरिक रणनीति को बल मिलता है

 

Related Articles

Back to top button