एक गुमनाम खत ने खोला भूत बन अपने कब्र का पता बताने वाली लड़की की मौत का सच!
दो साल से लापता किशोरी को घर में दफना दिया गया है, इसका राज गुमनाम पत्र ने खोला। पत्र किसने लिखा यह पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि पत्र लिखने वाला किशोरी का कोई करीबी ही है और पूरे घटनाक्रम से वाकिफ रहा है। किशोरी का शव घर में ही दफन होने की जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस ने शुक्रवार शाम रामबाबू के घर के आंगन की खुदाई शुरू करवा दी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पिंकी के शव को निकाल लिया गया। चिकित्सकों ने पुराना होने की वजह से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।एसीपी क्राइम राजेश चेची ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा कि किशोरी की मौत कैसे हुई थी। आत्महत्या साबित होती है तो परिजनों के खिलाफ सबूत मिटाने का ही केस चलेगा और हत्या सिद्ध हुई तो संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। रामबाबू के मुताबिक 4 जुलाई 2015 को जब पिंकी ने फांसी लगाई थी तो उस समय घर उनकी पत्नी, बेटा संतोष और बहू ही थे।आंगन में खुदाई किए जाने का पता पड़ोस में रहने वाले एक परिवार को हुआ था लेकिन यह खुदाई क्यों की जा रही थी उन लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। पत्र के बारे में पूछने पर रामबाबू ने आशंका जताई कि पड़ोस में रहने वालों से उसका जमीनी विवाद हुआ था। हो सकता है पत्र उन्हीं लोगों ने भेजा हो।पिंकी के चचेरी बहन के स्वप्न में आने की चर्चा : भूत-प्रेत की बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पिंकी अपनी चेचेरी बहन के स्वप्न में आती थी। दरअसल रामबाबू के घर की दीवार उसके चचेरे भाई के घर से मिली हुई है। पड़ोसियों के मुताबिक चचेरे भाई की बेटी ने उन्हें बताया कि पिंकी पिछले तीन चार दिन से उसके स्वप्न में आ रही है और कहती है कि वह अपने घर के आंगन में दफन है। वह अपनी मुक्ति के लिए चचेरी बहन से कहती थी। युवती ने परिवार वालों को यह बात बताई और परिवार वालों से पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई।अंतरजातीय युवक से विवाह करना चाहती थी : पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिंकी ऑनर किलिंग की शिकार भी हो सकती है। बताया जा रहा कि पिंकी एक अंतराजातीय युवक से विवाह करना चाहती थी, परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। यही वजह थी कि महज 16 वर्ष की उम्र में ही परिवार वालों ने उसका विवाह सजातीय युवक से तय कर दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिंकी इस विवाह के लिए कतई तैयार नहीं थी, इस बात पर घर में रोज कलह होती थी