करारी हार के बाद बोले हमें इसी चीज की जरूरत थी: विराट कोहली
मैं यह मानता हूं कि हमें इस तरह की हार की जरूरत थी, ताकि हमें अपनी सच्चाई पता चले कि हम कहां हैं. हमें कहां काम करने की जरूरत है.’ ये बातें कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 333 रनों की हार का कारण साझेदारी की कमी और कैच छूटने को बताया है.
हम अच्छा नहीं खेलेंगे, तो कोई भी हमें हरा देगा
‘लोग ऐसा सोच रहे हों कि हम हार ही नहीं सकते, तो ऐसा हो नहीं सकता. हमारे दिमाग में ऐसा नहीं था. हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो कोई भी टीम हमें हरा देगी.’ विराट ने कहा कि हमारे बल्लेबाज इस मैच में साझेदारी भी नहीं कर पाए जो हमारे लिए इस मैच मे सबसे खराब चीज रही. हमने पिछले कुछ महीनों में इस पर काफी काम किया है और पिछले मैचों में हमने अच्छी साझेदारियां भी की हैं.
स्टीव स्मिथ के कई कैच हमने टपकाए
विराट ने कहा कि कैच छोड़ना उनकी टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहा. उन्होंने कहा, ‘हम 20 विकेट लेना चाहते थे, लेकिन हम सही समय पर ऐसा नहीं कर पाए. हम जल्दी विकेट लेने में सफल नहीं रहे. टीम के खिलाड़ियों ने कई कैच भी छोड़े थे. जिसमें विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ के कैच भी शामिल थे.