कैबिनेट ने पेट्रोल व डीजल पर एक फीसद उपकर किया खत्म
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल व डीजल पर एक फीसद उपकर समाप्त करने का निर्णय किया गया। साथ ही फैसला लिया कि यूपी निर्माण निगम को अब कोई नया काम नहीं दिया जाएगा।
सचिवालय में चली बैठक में तय किया गया कि यूपी राजकीय निर्माण निगम के पुराने कार्यों की जांच कराई जाएगी। यह जांच नियोजन महकमा करेगा। प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर एक फीसद उपकर को समाप्त करने का भी निर्णय किया गया।
गंगा और सहायक नदियों पर जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर मैनेजमेंट बोर्ड के गठन पर भी कैबिनेट में चर्चा हुई। इसके लिए सब कमेटी के गठन का फैसला लिया गया।
प्रदेश सरकार ने अब हर माह के दूसरे और चौथे बुधवार को कैबिनेट बैठक करने का निर्णय लिया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी बुधवार को अवकाश होने की स्थिति में यह बैठक अगले कार्यदिवस को होगी। पहले यह बैठक बुधवार को होनी थी, लेकिन बुद्ध पूर्णिमा होने के कारण अब यह बैठक आज की गई।