देश-विदेश

ट्रंप ने पीएम मोदी को तीसरी बार किया फोन, यूपी जीत पर दी बधाई –

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच तीसरी बार फोन पर बातचीत हुई है। ट्रंप ने इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी को यूपी में मिली प्रचंड जीत के लिए बधाई भी दी।

वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा चुनावों में मिली सफलता पर बधाई दी। ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन कर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी भावना प्रकट की।

दोनों के बीच और क्या बातचीत हुई इस बारे में स्पाइसर ने नहीं बताया। ट्रंप की मोदी से बातचीत अमेरिका और भारत के रिश्तों की मजबूती दर्शाता है। हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव में भाजपा को शानदार सफलता मिली है। पांच में से चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है। नोटबंदी के फैसले के बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ने एक तरह से प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के जनमत संग्रह का रूप ले लिया था।

 

Related Articles

Back to top button