तिरंगे के साथ निकला हजरत मोहम्मद साहब की शान में जुलूस
मुस्लिम समुदाय ने हजरत मोहम्मद साहब की शान में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। इस दौरान सड़कों पर जन सैलाब पर उमड़ पड़ा। खास बात यह रही कि पहली बार मोहम्मदी के वक्त जुलस में इस्लामी ध्वज के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रदेशभर में हजरत मोहम्मद साहब की शान में जुलूस निकाले गए। हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग हुजूर का दामन नहीं छोड़ेंगे के नारे लगाते रहे और उन्हें याद करते रहे। नैनीताल जिले के रामनगर में जुलुस भवानी गंज से होता हुआ नगर के मुख्य मार्गों से निकला और जामा मस्जिद में जलसे में तब्दील हो गया। यहां जामा मस्जिद के इमाम शमीम रजा मिस्बाहि ने कौम और मुल्क की तरक्की की कामना की।
हजरत मोहम्मद साहब की शान में निकाले गए जुलूस के दौरान मस्जिद के इमाम ने सबसे कौमी एकता बनाए रखने के साथ-साथ अपने शहर, राज्य और मुल्क में अमन और शांति बनाए रखने के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया।