देश-विदेश

पेंशन धारकों के लिए अच्छी खबर, जीवन प्रमाण पत्र के लिए घर आएगी मोबाइल वैन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशन खाता धारकों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा के लिए उनके घर तक मोबाइल वैन भेजेगा। मोबाइल वैन की सुविधा उन पेंशन खाता धारकों के लिए हैं, जो बीमारी या किन्हीं जायजा कारणों से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय में नहीं पहुंच सकते हैं।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि कई ऐसे बुजुर्ग हैं, जो बीमारी या किन्हीं अन्य कारणों से विभाग में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। मोबाइल वैन ऐसे ही बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है।

वैन के जाने से पहले उस एरिए के जितने भी बुजुर्ग, जिनका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनना है, उन्हें वहां पहले ही उस सेक्टर का आरडब्लूए एकत्रित करें, यह उनकी जिम्मेदारी है।
मोबाइल वैन में विभाग का दक्ष कर्मचारी, लैपटॉप, अंगूठे की छाप या आईरेज स्कैन करने की मशीन मौजूद होगी।

उन्होंने बताया कि पेंशन खाता धारक की आईरेज या अंगूठे की छाप स्कैन करके उसे आधार से लिंक किया जा रहा है। ऐसे में बैंक के पास विभाग से सीधे अपडेट रहेगी और पेंशन खाता धारक बैंक से पेंशन निकाल सकता है।

Related Articles

Back to top button