उत्तराखंड समाचार
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी मदन कौशिक ने आज जनपद उत्तरकाशी में जो कल हुई दुर्घटना ….
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी मदन कौशिक ने आज जनपद उत्तरकाशी में जो कल हुई दुर्घटना में भागीरथी नदी में मध्य प्रदेश(इन्दौर) से आये यात्री जो गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस आ रहे थे दुर्घटना ग्रस्त हो गये घायलों का हालचाल जानने के लिए आज प्रातः हैलीकाप्टर से उत्तरकाशी गये वहाँ जा कर उन्होंने घायलों का हालचाल जाना उनमें से 4 गम्भीर हालत के घायलों को अपने साथ हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून लाये तथा मा0 मंत्री जी द्वारा मैक्स अस्पताल मसूरी रोड़ देहरादून में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, तथा अस्पताल के डाॅक्टरों को निर्देश दिये हैं कि उक्त घायलों का समूचित उपचार किया जाये।
- संपादक कविन्द्र पयाल