देश-विदेश
मौज-मस्ती करने GB रोड पहुंचे पुलिस वालों का बवाल, दिल्ली हुई शर्मसार
नई दिल्ली जीबी रोड के रेड लाइट एरिया में कोठा नंबर-64 पर मौज मस्ती करने पहुंचे नशे में धुत दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों व राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों ने पहले कोठा खुलवाने के लिए वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और फिर सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ डाली।
शिकायत पुलिस मुख्यालय तक पहुंचने पर चारों के खिलाफ कमला मार्केट थाने में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।