उत्तर प्रदेश
यूपी सरकार के सचिवालय की दूसरी-तीसरी मंजिल आग की लपटों से घिरी
यूपी सरकार के सचिवालय बापू भवन की दूसरी-तीसरी मंजिल आग से घिर गई है। आग बुझाने में आधा दर्जन दमकल लगाए गए हैं। इसमें मंत्री मोहसिन रजा बीस मिनट तक फंसे रहे।
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित बापू भवन के दूसरे-तीसरे तल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद राज्यमंत्री मोहसिन रजा इस इमारत की पांचवी मंजिल पर फंस गए। काफी प्रयासों के बाद करीब बीस मिनट में उन्हें सकुशल वहां से निकाला गया। आग पर काबू पाने के लिए करीब आधा दर्जन गाड़ियां लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि बापू भवन यूपी सरकार का सचिवालय है। यहां विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े महत्वपूर्ण काओयों का लेखाजेखा रहता है। आग लगने के समय सरकार के कई महत्वपूर्ण अफसर भी वहां मौजूद रहे। योगी सरकार के एक्शन के चलते किसी साजिश से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।