लखनऊ में दिनदहाड़े डकैती में दो सगी बहनों की हत्या
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में दिनदहाड़े डकैतीके दौरान दो सगी बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविवार दोपहर होने वाली इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घर का सामान बिखरा और किसी के दिखाई नहीं देने पर अनहोनी की आशंका से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। डॉयल 100 के सिपाहियों ने अंदर जाकर देखा तो दोनों बहनों के शव बेड पर पड़े थे। घर का पूरा सामान बिखरा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदमाशों ने डकैती डाली और विरोध में उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर आईजी रेंज जयनारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक एक्स्पर्ट, फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि एसएसपी कादावा है कि बहुत जल्द हत्यायुक्त डकैती का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।