खेल

वाईपीएस को हरा वेल्हम ब्वायज ने जीता हॉकी खिताब

देहरादून, : वाईपीएस पटियाला को हराकर वेल्हम ब्वायज स्कूल ने 13वें एस कंधारी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज की।

वेल्हम स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला वेल्हम ब्वायज और वाईपीएस पटियाला के बीच खेला गया। पटियाला ने हरभज सिंह के 22वें मिनट में गोल के दम पर पहले हाफ में 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में वेल्हम ब्वायज के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और विस्तृत के 55वें व आर्यमन के 61वें मिनट में किए गोल के दम पर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।

मैच के निर्धारित समय तक यह बढ़त बरकरार रही और मुकाबला वेल्हम ब्वायज ने अपने नाम कर लिया। समापन पर मुख्य अतिथि जूनियर हॉकी इंडिया टीम के खिलाड़ी गुरजंत सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर वेल्हम ब्वायज के प्रधानाचार्य गुनमीत बिंद्रा, महेश कांडपाल, डॉ. राकेश भंडारी, अरुण शर्मा, पंकज रावत, विनोद बदोला, भानू आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button