देश-विदेश
विश्व कुश्ती रैंकिंग में साक्षी मलिक और संदीप टॉप 10 में
पुरुषों में रूस अमेरिका जॉर्जिया के पहलवानों का दबदबा है जबकि महिलाओं में जापान चीन अमेरिका रूस स्वीडन हंगरी सबसे आगे हैं। इस संबंध में कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह का कहना है कि साक्षी शादी के चलते एशियाई चैंपियनशिप में नहीं उतर रहीं लेकिन वह कुश्ती को लेकर गंभीर हैं। आने वाले समय में वे अपनी रैंकिंग को लेकर लंबी छलांग जरूर लगाएंगी। वहीं संदीप तोमर में भी अपनी रैंकिंग को सुधारने को लेकर काफी संभावनाएं हैं।