खेल
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने रखा 474 रनों का विशाल लक्ष्य
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोए एक रन था दो दिनों का खेल बचा है और ऐसे में इंग्लैंड के सामने इस मैच में हार टालने की बड़ी चुनौती है चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वह 1-0 से आगे चल रहा हैदक्षिणी अफ्रीकी टीम के लिए डीन एल्गर(80) हाशिम अमला(87) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस(63) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत दूसरी पारी में शानदार स्कोर खड़ा कियापहली पारी में 78 रन बनाने वाले अमला 87 रन बनाकर आउट हुए अमला ने सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर(80) के साथ दूसरे विकेट के लिए 135 रन और कप्तान डुप्लेसिस के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़ेलार्ड्स में पहले टेस्ट में 211 रन से शिकस्त झेलने