खेल

हिमालयन ईगल क्लब ने फार्मा क्लब को पांच विकेट से हराया

देहरादून : लिटिल स्टार क्रिकेट ऐकेडमी की ओर से आयोजित चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमालयन ईगल क्लब ने अखिल रावत के अर्द्धशतक की बदौलत फार्मा क्लब को पांच विकेट से हराया।

महिंद्रा चौक अंबीवाला प्रेमनगर स्थित मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में फार्मा क्लब व हिमालयन ईगल क्लब के बीच मैच खेला गया। फार्मा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए।

अक्षित मियां ने 42, सत्यम ने 40 व सन्नी राणा ने 15 रन बनाए। हिमालयन ईगल के लिए दीगर ने चार व अंकित ने दो विकेट झटके। जवाब में हिमालयन ईगल क्लब ने 19.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अखिल रावत ने 69, पारस ने 15, हरजीत सैनी ने 15 व योगेश ने 12 रन की पारी खेली। फार्मा क्लब के लिए विक्की गैरोला व जसपाल ने दो-दो विकेट हासिल किए। अखिल रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related Articles

Back to top button