अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

अयोध्या। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के स्थापना दिवस पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप दास महाराज के सानिध्य में भव्य मोटर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो युवा हिंदुओं ने हिस्सा लिया। दिलीप महाराज ने कहा रैली के माध्यम से सभी हिंदुओं को संदेश दिया गया कि सभी हिंदू सनातनियों में एकता बनी रहे और विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराता रहे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना डॉ. प्रवीण तोगड़िया द्वारा सन 2018 में 24 जून को हुई थी। जिला अध्यक्ष अयोध्या दिलीप दास महाराज का कहना है यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू एकता को बनाए रखना और हिंदुओं के ऊपर हो अत्याचार को रोकना चाहे व राष्ट्रीय स्तर पर हो चाहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो किसी भी तरह हिंदुओं में एकता बनी रहे और सभी हिंदू भाई बहन उन्नति के राह पर आगे बढ़ते रहे और देश दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू का विकास होता रहे। यात्रा पुरोहित गेस्ट हाउस से होते हुए उनवल बैरियर ,रामकोट बैरियर,सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी ,श्री राम जन्मभूमि मुख्य द्वार,छिरेश्वर नाथ महादेव मंदिर से टेढ़ी बाजार से होते हुए पुनः पुरोहित गेस्ट हाउस दिलीप दास जी महाराज के स्थान पर संपन्न हुई जिसमें में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप दास महाराज, जिला महा मंत्री झिनकान गुप्ता,महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय,हिंदू हेल्पलाइन प्रान्थ मंत्री स्वामी गयाशरण महाराज,कार्यकर्ता अखिलेन्द्र भुंजन ,सुदामा महाराज ,आनंद पांडेय,प्रदीप पांडेय,देवानंद पांडेय ,गोलू ,प्रताप ,विकास ,राहुल ,मनोज ,रोहित ,सिट्टू , देवी कनक आदि सहित सैकड़ो हिंदू युवा शामिल रहे।