अगले बुधवार को पावर कट झेलने के लिए रहिए तैयार

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी दो बड़ी बिजली वितरण कंपनियों के निजीकरण का फैसला किया है। इस फैसले के विरोध में देश भर के विद्युतकर्मी आगामी 9 जुलाई यानी अगले बुधवार को हड़ताल पर जा रहे है। इससे देश भर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है।
काम उत्तर प्रदेश में हो रहा है लेकिन इसका शिकार पूरे देश के बिजली के ग्राहक होंगे। जी हां, हो सकता है कि आगामी 9 जुलाई को आपको बिजली की कटौती का सामना करना पड़े। दअरसल, उत्तर प्रदेश सरकार की दो बड़ी बिजली वितरण कंपनियों को निजी हाथों में सौंपा जाना है। इस फैसले के खिलाफ पूरे भारत के बिजली विभाग में काम करने वाले लगभग 27 लाख कर्मचारी 9 जुलाई 2025 को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने वाले हैं।
किसने आह्वान किया है हड़ताल का
आगामी 9 जुलाई को होने वाली विद्युतकर्मियों की हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (AIPEF) ने किय है। संगठन ने बुधवार को बताया कि यह हड़ताल नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स (NCCOEEE) के बैनर तले की जा रही है। इसका मकसद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के प्रस्तावित निजीकरण का विरोध करना है।