अतिथि शिक्षकों को नियमित कराने की मांग, उपमुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली । अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर कांग्रेस दिल्ली सरकार के खिलाफ आक्रामक होने लगी है। कांग्रेस नेता बयानबाजी के बाद अब सड़क पर उतर रहे हैं। शनिवार को आल इंडिया शिक्षक संघ के बैनर तले अतिथि शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव घोषणा पत्र में अतिथि शिक्षकों को स्थायी करने का वादा किया था। सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रही है जिससे दबाव में आकर उपमुख्यमंत्री ने वेतन वृद्धि की घोषणा की है। इसकी जगह इन्हें नियमित करने की घोषणा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में भ्रामक बयान दे रहे हैं। दिल्ली में पिछले सात वर्षों में तीन चुनाव घोषणा पत्रों में आप ने शिक्षकों को नियमति करने का वादा करते रहे हैं। वादा पूरा करने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।