देश-विदेश

अफ्रीकी देश माली में अल कायदा ने तीन भारतीयों को किया अगवा

माली में तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और माली सरकार से अपहृत भारतीयों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का आग्रह किया है। आशंका है कि इस अपहरण में अल-कायदा का हाथ हो सकता है। यह घटना कायस शहर स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई।

माली में तीन भारतीय नागरिकों के अगवा किए जाने की खबर है। भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और माली सरकार से अपहृत भारतीयों की सुरक्षित और जल्द रिहाई के लिए हरसंभव कदम उठाने की मांग की।

आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में अल-कायदा का हाथ हो सकता है। हालांकि किसी संगठन ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।  यह घटना माली के कायस शहर में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई। इस फैक्ट्री में सशस्त्र हमलावरों ने धावा बोलकर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है।

Related Articles

Back to top button