देश-विदेश

अमेरिका-द. कोरिया के सैन्य प्रमुखों ने की मुलाकात

उत्तर कोरिया की ओर से बृहस्पतिवार को किए गए इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को मुलाकात कर सैन्य विकल्पों के बारे में चर्चा की.

शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी मेरिन जनरल जोसेफ डुनफोर्ड और अमेरिकी पेसीफिक कमांड के कमांडर एडमिरल हैरी हैरीस ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल ली सुन-जीन को उत्तर कोरिया द्वारा आईसीबीएम परीक्षण के बाद उत्पन्न हुए हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाया था.

डुनफोर्ड के प्रवक्ता कैप्टन ग्रेग हिक्स ने बताया, मुलाकात के दौरान अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने अमेरिकी-दक्षिण कोरिया गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी. तीनों अधिकारियों ने सैन्य प्रतिक्रिया के विकल्पों पर भी चर्चा की.

उल्लेखनीय है कि जापानी अधिकारियों ने कल कहा था कि देर रात को मिसाइल परीक्षण  किया गया और यह मिसाइल 45 मिनट तक आकाश में उड़ती रही और बाद में  जापान के आर्थिक क्षेा में आकर गिरी.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button