व्यापार

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का शेयर फ्लैट लिस्ट,

एग्री-केमिकल बनाने वाली दिल्ली की कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज के शेयर आज बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो गए। कंपनी का शेयर 111 रुपये में मिला था और लिस्टिंग का भाव भी यही रहा। मतलब आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग हुई।

दिल्ली की एग्रोकेमिकल कंपनी Indogulf Cropsciences का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी तीन जुलाई 2025 को लिस्ट हो गया। यूं तो आईपीओ के दौरान इसे निवेशकों का भारी समर्थन मिला था, लेकिन बीएसई और एनएसई में इसकी फ्लैट लिस्टिंग हुई। निवेशकों को आईपीओ के दौरान 10 रुपये अंकित मूल्य का एक शेयर 111 रुपये में मिला था और इतने पर ही लिस्टिंग हुई।

शुरुआती चाल कैसी रही

बीएसई में यह शेयर 111 रुपये पर लिस्ट हुआ। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 112.60 रुपये पर गया। नीचे में यह 105.45 रुपये तक टूटा।

Related Articles

Back to top button