एक दिन में मिले ओमिक्रोन के 73 नए मामले, 1 प्रतिशत हुई कोरोना की संक्रमण दर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के 73 नए मामले सामने आए हैं और अब तक आए कुल मामलों की संख्या 238 हो गई है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, ओमिक्रोन के 57 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, रिपोर्ट किए गए 496 नए मामलों के साथ COVID19 सकारात्मकता दर लगभग 1 प्रतिशत है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने से कोरोना के मामले बढ़े हैं। ओमीक्रोन के एक भी मरीज को अब तक आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है।
उधर, ओमिक्रोन और कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने के मकसद से दिल्ली-एनसीआर में सख्ती बढ़ा दी गई है। ग्रेप का येलो लेवल-1 लागू होने पर बुधवार से दिल्ली में सख्ती बढ़ाने के साथ कई तरह प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद में लोगों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लेकर ही घरों से निकलना होगा।
बुधवार दोपहर में ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक अहम बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत बड़े अधिकारी शामिल होंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में कोविड मामले फिर से बढ़ने के बाद सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बुधवार सुबह से ही दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ रफ्तार भर रही है। कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर भारी भीड़ भी देखी जा रही है। वहीं, दिल्ली मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने बताया कि मेट्रो के अंदर लाइन लगी हुई थी। थोड़ी दिक़्क़त तो हुई पर सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है।
बसों में भी लागू हुआ नियम
वहीं, दिल्ली में एक बस ड्राइवर ने कहा कि भीड़ इतनी है कि गिनती में सवारियों को बिठाना मुश्किल है। गाड़ी में आगे ड्राइवर होता है, जिससे संक्रमण का ख़तरा उसे ही ज़्यादा है।
फरीदाबाद में वैक्सीन का सर्टिफिकेट लेकर ही घर से निकलें
उधर, दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अचूक अस्त्र माना जा रहा है, पर जो लोग इसे लगवाने में अब भी उदासीन हैं, उन्हें सचेत हो जाना चाहिए और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जेब में रखकर या मोबाइल में सेव करने के बाद ही घर से बाहर निकलें, वर्ना प्रशासन की टीम उन्हें घर की राह दिखा देगी।
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने मंगलवार को कई तरह के नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है। इससे मिलते जुलते ऐलान यूपी और हरियाणा के एनसीआर के शहरों में भी हो चुके हैं। बुधवार से दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लागू हो गए हैं। आइये हम बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खिलाफ कौन-कौन से प्रतिबंध लगाए गए हैं और कौन-सी छूट जारी रहेगी।
दिल्ली में क्या बंद और क्या रहेगा खुला
- दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होगा, लेकिन इसके बाद दिन में प्रतिबंध से छूट रहेगी।
- दिल्ली में शापिंग काम्प्लेक्स और माल में आड इवेन के तहत गैर जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें रोजाना सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगीं।
- रेस्तरां 50 प्रतिश सिटिंग कैपिसिटी के साथ खुलेंगे। यहां पर भी खुलने और बंद होने का प्रतिबंध रहेगा।
- बार भी 50 फीसद सिटिंग कैपिसिटी के साथ खुलेंगे, लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक का नियम मानना होगा।
- सिनेमा हाल बंद होंगे।
- मल्टीप्लेक्स भी बंद करने का ऐलान हुआ है।
- बैंक्वेट हाल और आडिटोरियम भी बंद होंगें।
- होटल तो खुले रहेंगे, लेकिन होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट हाल और कान्फ्रेंस हाल को बंद करने का ऐलान किया गया है।
- सैलून और ब्यूटी पार्लर खुलेंगे।
- स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद होंगे।
- स्कूल, कालेज और शिक्षण संस्थानों के साथ कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद होंगे।
- स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बंद होंगे।
- स्टेडियम और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे।
- प्राइवेट/निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।
- दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सीटिंग कैपिसिटी के साथ चलेगी।
- बसें भी 50 फीसद सीटिंग कैपिसिटी के साथ चलेंगी।