खेल

एजबेस्‍टन में जीत का सपना रहेगा अधूरा! आखिरी 2 दिन के मौसम ने बढ़ाई टेंशन

एजबेस्‍टन टेस्‍ट की भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले 2 दिन अपने नाम किए। शुभमन गिल के 269 रन के अलावा रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्‍वी जायसवाल के 87 रन की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन का पहाड़ जैसा स्‍कोर बनाया।

इंग्‍लैंड के 3 विकेट गिरे

इतना ही नहीं भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड के 3 विकेट चटका दिए। मुकाबले के तीसरे दिन जहां भारत की कोशिश इंग्‍लैंड को सस्‍ते में समेटने पर होगी तो वहीं इंग्लिश बल्‍लेबाज बड़े स्‍कोर की ओर जाना चाहेंगे। भारत ने इस मैदान पर अब तक कोई टेस्‍ट नहीं खेला है। ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका भी है।

बारिश बन सकती है बाधा

हालांकि, एजबेस्‍टन टेस्‍ट ड्रॉ हो सकता है। बारिश ने दोनों ही टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। मुकाबले के चौथे और 5वें दिन बर्मिंघम में भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में अगर खेल प्रभावित होता है तो यह ड्रॉ की ओर जाएगा। 5 और 6 जुलाई को बर्मिंघम में बारिश के आसार हैं। एक्‍यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Related Articles

Back to top button