जॉब

एसआरएचयू में नर्सिग की 93 सीटों पर दाखिले

डोईवाला: स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) में नर्सिग, जीएनएम व पैरामेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले चरण के तहत दो दिवसीय काउंसि¨लग आयोजित की गई। दूसरे दिन काउं¨स¨लग के समापन होने तक नर्सिंग की 93 व जीएनएम की सभी 22 सीटों पर प्रवेश दे दिया गया।

एसआरएचयू-सीईईएनपी 2017 परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यार्थियों को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया। सुबह 8.30 बजे से मेडिकल कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए काउंसि¨लग प्रक्रिया शुरू हुई। नर्सिग, जीएनएम व पैरामेडिकल में प्रवेश लेने को अभ्यर्थी व उनके अभिभावक सुबह ही कॉलेज परिसर में जुट गए। काउंस¨लग के प्रथम चरण में छात्रों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। द्वितीय चरण में फीस, नामांकन एवं पात्रता संबंधी जानकारी दी गई। बीएससी नर्सिंग की 100 में से कुल 93 सीटों पर प्रवेश दे दिया गया, जबकि शेष सात सीटें आरक्षित हैं। वहीं, जीएनएम की सभी 22 सीटों का आवंटन कर दिया गया। उधर, पैरामेडिकल बीएमएलटी, बीआरआइटी, बी. ऑप्टो, बीआरटी, बीपीटी, डीडीटी में 62 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। विवि के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने सभी अभ्यर्थियों भविष्य की शुभकामना दी। उधर, यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल की ओर से बताया गया कि मैनेजमेंट कॉलेज के बीबीए, एमबीए व इंजीनिय¨रग कॉलेज के बीटेक, बीसीए, एमसीए व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button