देश-विदेश

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गये 100 आतंकवादी

धर्म पूछकर औरतों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों ने खिलाफ भारत से सीधा हमला करके आतंकियों को चेताया है कि ऑपरेशन सिंदूर इनके लिए काल बनकर आ रहा है। भारत ने आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘आपरेशन सिंदूरÓ चलाया। पाकिस्तान के बहावलपुर में भारत द्वारा किए गए हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। यह हमला पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बदले में किया गया। भारत ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर भी शामिल है, जिसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यह हमला पहलगाम में हुए क्रूर नरसंहार के जवाब में किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
अधिकारियों के अनुसार, भारत द्वारा लक्षित नौ ठिकानों में बहावलपुर में जैश-ए-तैयबा का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) शामिल हैं। ये दोनों ही पाकिस्तान के पंजाब में हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रात 1:44 बजे किए गए। इसने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई “सटीक, संयमित और तनाव को बढ़ाने से बचने के उद्देश्य से की गई।”
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दो सबसे बड़े हमले जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में किए गए, जिनमें प्रत्येक स्थान पर अनुमानित 25-30 आतंकवादी मारे गए। मुरीदके में, लक्ष्य मस्जिद वा मरकज तैयबा था, जो लश्कर का तंत्रिका केंद्र और वैचारिक मुख्यालय है, जिसे लंबे समय से पाकिस्तान की “आतंक नर्सरी” माना जाता है। खुफिया एजेंसियां ??अभी भी अन्य लक्षित स्थानों पर हताहतों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं। प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि कुल मिलाकर 80 से 90 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
जिन सुविधाओं को निशाना बनाया गया, उनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर द्वारा संचालित लॉन्च पैड, प्रशिक्षण शिविर और कट्टरपंथीकरण केंद्र शामिल थे – दोनों को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। हमले के बाद के बयान में, भारतीय सेना ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया जिसमें संदेश था न्याय हुआ।

Related Articles

Back to top button