सेहत

कबड्डी खिलाड़ी बृजेश को कुदरत से मिला धोखा, भला करने के दौरान कुत्ते ने काटा

दरियादिली किस तरह नुकसानदायक भी हो सकती है, यह बुलंदशहर के मामले से दिखता है। कबड्डी खिलाड़ी कुत्ते के बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहा था और उसने काट लिया। यह छोटा सा मामला उसकी मौत का कारण बन गया।

कहते हैं जो दूसरों के साथ अच्छा करता है, उसके साथ ऊपर वाला हमेशा अच्छा करता है। यही कुदरत का नियम है, लेकिन कुत्ते के काटने से जान गंवाने वाले बृजेश सोलंकी के साथ इसका उल्टा हुआ। बुलंदशहर में रहने वाले 22 साल के इस स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर को नहीं पता था कि भलाई का अंजाम उसकी मौत होगी।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल होने लगी। वायरल वीडियो में कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी छटपटाते हुए दिखाई दे रहा है। इस मंजर को देखने के बाद दिल पर काबू रखना बहुत मुश्किल है। करीब दो महीने पहले वो एक पिल्ले को नाले से बचा रहा था। इसी दौरान इस पिल्ले ने उसे हल्का काट लिया।

Related Articles

Back to top button