उत्तर प्रदेश
करमपुर ने आजमगढ़ को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

गाजीपुर: करमपुर स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पर मंगलवार को आयोजित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की महिला हाकी प्रतियोगिता में मेजबान मेघबरन सिंह पीजी कालेज ने मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि डा. राजेश सिंह व स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने ट्राफी प्रदान किया। पहली प्रतियोगिता मेघबरन सिंह पीजी कालेज करमपुर बनाम चौरी बेलवा कालेज तरवां आजमगढ़ के बीच हुई। इसमें करमपुर ने आजमगढ़ को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।