देश-विदेश
कांग्रेस में सम्मान ना मिलने पर नदीम राईन आप में शामिल

नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के तहत आने वाला चौहान बांगर वार्ड में इन दिनों कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस कड़ी में नदीम राईन अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, नदीम राईन पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिसका मुख्य कारण कांग्रेस पार्टी में उनको और उनकी टीम को सम्मान ना मिलना था। जिसके कारण उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया।स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान, पूर्व पार्षद आसमा रहमान, युवा अध्यक्ष अनीस मलिक ने आप पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर नदीम राईन और उनकी युवा टीम को पार्टी में शामिल होने पर उन्हें दिल से बधाई दी।इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों से प्रेरित होकर अन्य राजनीतिक दलों के लोग आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं।उन्होंने कहा कि आप हमेशा अपने सहयोगियों का सम्मान करती है और अपने प्रत्येक कार्यकर्ता को परिवार का हिस्सा मानती है। अनीस मलिक ने कहा कि आप युवाओं की पार्टी है और इसमें सेवा की पूरी भावना है। उन्होंने कहा कि नदीम राईन चौहान बांगर वार्ड में काफी सक्रिय हैं और लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे. हालाँकि, जब उन्होंने देखा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक पारिवारिक पार्टी है और वहाँ सेवा करने के बावजूद सम्मान नहीं मिल रहा है, तो उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द ही युवाओं की कुछ जिम्मेदारी दी जाएगी।इस मौके पर हाजी अफजाल, चौधरी लताफत अली, शाह वेज़ खान, गुड्डू भाई, अख्तर सिद्दीकी, सलमान पठान और अनीस-उर-रहमान मेडिकल वाले मौजूद थे।