‘कामना’ में मध्यवर्गीय परिवार की महत्वाकांक्षी हाउस वाइफ का किरदार निभा रहीं ग्लैमरस एक्ट्रेस चांदनी शर्मा

सोनी टीवी पर 15 नवम्बर से एक नया धारावाहिक कामना शुरू हो रहा है। यह शो एक मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी को लेकर जद्दोजहद पर आधारित है। शो में छोटे पर्दे की खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी शर्मा और अभिषेक रावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। सोनी टीवी ने शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें इन दोनों मुख्य किरदारों की झलकियां मिलती हैं। अभिषेक के किरदार का नाम मानव बाजपेयी है, जबकि उसकी पत्नी आकांक्षा बाजपेयी का किरदार चांदनी निभा रही हैं।
प्रोमो में दोनों मध्यमवर्गीय किरदारों की सोच, चाहतों और हसरतों को दर्शाया गया है। सरकारी नौकरी करने वाला मानव ईमानदार इंसान है और घूस नहीं लेता। एक सीन में वो कहता है कि दो पैसे कम कमाओ, लेकिन चैन की जिंदगी बिताओ, हमारी तरह। सीन बदलता है और आकांक्षा का किरदार आता है। आकांक्षा कहती है कि ज्वैलरी सिर्फ अच्छी नहीं, महंगी भी लगनी चाहिए। दृश्यों के साथ वॉइसओवर आता है- इनकी लाइफ में मिडिल क्लास वैल्यूज भी हैं और डिफरेंट प्वाइंट ऑफ व्यूज भी। आकांक्षा, मानव को उलाहना देती है- माना अंडर द डेबिल नहीं ले सकते, मगर अपनी पोजिशन का कुछ फायदा तो उठा सकते हो। इस पर मानव कहता है- फेवर छोटा हो या बड़ा, रिश्वत ही होता है। शो में मानव गोहिल वैभव कपूर के किरदार में है, जो एक अमीर और महंगी लाइफस्टाइल जीने वाला शख्स है। जिंदगी को लेकर चाहतों से भरी आकांक्षा पर एक दिन वैभव की नजर पड़ती है और वो उस पर लट्टू हो जाता है। कहानी इन तीनों किरदारों की ख्वाहिशों और उसूलों के टकराव पर आगे बढ़ेगी। चांदनी शर्मा इश्क में मरजावां 2 में नजर आ चुकी हैं। चांदनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका किरदार शो में उनके नाम के अनुरूप ही है, जो किसी दूसरे मिलेनियल की तरह महत्वाकांक्षी है। मानव गोहिल का किरदार शो में मैनिपुलेटिव है। कामना रात साढ़े आठ बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।