दिल्लीराजनीति

क्या मुझे देश की विदेश नीति के बारे में पूछने का अधिकार नहीं? MEA के बयान पर बोले भगवंत मान

प्रधानमंत्री मोदी की हाल ही में संपन्न पांच देशों की यात्रा पर विदेश मंत्रालय द्वारा उनके बयान की निंदा किए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि क्या मुझे देश की विदेश नीति और उन्होंने वहां क्या किया, इसके बारे में पूछने का अधिकार नहीं है? भगवंत मान ने आगे कहा कि वह (प्रधानमंत्री) जहां भी जाते हैं, अडानी का कारोबार वहीं क्यों शुरू हो जाता है? मैं भविष्य में भी पूछता रहूंगा। देश में 140 करोड़ लोग हैं, उन्हें उनसे बातचीत करनी चाहिए और उनकी चिंताओं का समाधान करना चाहिए।

भगवंत मान ने निशाना साधते हुए आगे कहा कि वह कहते हैं कि वह यूक्रेन युद्ध (यूक्रेन-रूस) रोक देंगे, लेकिन वह पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के मुद्दे को भी हल नहीं कर सकते। इससे पहले विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मान की टिप्पणी गैर-ज़िम्मेदाराना और अफ़सोसजनक थी। 

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने एक उच्च सरकारी अधिकारी द्वारा वैश्विक दक्षिण के मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों के बारे में की गई कुछ टिप्पणियाँ देखी हैं। ये टिप्पणियाँ गैर-ज़िम्मेदाराना और खेदजनक हैं और सरकारी अधिकारी को शोभा नहीं देतीं। भारत सरकार ऐसी अनुचित टिप्पणियों से खुद को अलग करती है जो मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को कमज़ोर करती हैं। 

Related Articles

Back to top button