उत्तर प्रदेश

टिकटों में जिला संगठन की राय को मिलेगी सर्वोच्च प्राथमिकता – अजय राय

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 2027 की विधानसभा की चुनाव तैयारी शुरू कर दी हैं, संगठन सृजन की समीक्षा बैठक में तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटियों को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा, टिकट वितरण जिला कमेटी की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी यही रणनीति बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी और 2027 के चुनाव में जीत का आधार मजबूत करेगा,
प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि आज चौथे दिन संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पूर्वांचल जोन के अंतर्गत आने वाले जनपद  (सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज,गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़,मऊ, देवरिया, बलिया, संत कबीर नगर, अयोध्या और अंबेडकरनगर ।) की समीक्षा बैठक हुई,
समीक्षा बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष & पूर्व मंत्री अजय राय और नेता विधानमंडल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय सचिव /सह प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने उपरोक्त जनपदों के संगठन सृजन हेतु नियुक्त कॉर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष शहर अध्यक्ष के साथ संगठन सृजन की स्थिति का मूल्यांकन किया और जरूरी निर्देश दिए

प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी दी कि बैठक में जिला/शहर अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा के साथ राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने तय समय  के अन्दर ब्लाकों कमेटियों और उसके पश्चात बूथ कमेटियों को गठित करने हेतु निर्देश दिए, काम करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की बात कही
महासचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे ने कहा की 2027 के चुनाव में जिला संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है, आगामी विधानसभा चुनाव में टिकटों के वितरण में जिला संगठन की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता जमीन तक कैडर को तैयार करता है, लोगों से संपर्क करता है और सड़क पर संघर्ष करता है इसलिए उनकी राय प्रथम रहेगी ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ने कहा की टिकट वितरण में जिला कमेटियों की राय ही पर ही टिकटों का बंटवारा होगा, जिला कमेटियों के द्वारा भेजे गए पैनल पर ही विचार किया जाएगा जो जमीनी कार्य करता है उनकी प्राथमिकता संगठन को और पार्टी को आगे बढ़ाने की रहती है इसलिए टिकट वितरण में जिला कमेटियों की राय महत्वपूर्ण होगी । जिन जिला कमेटियों ने अपने जनपदों में संगठन को मजबूत अभियान देकर काम किया उनकी मेहनत का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके।

बैठक में पूर्वांचल के प्रत्येक जनपद के मुद्दों पर बात हुई से और जुड़े जरूरी मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की बात तय हुई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह , प्रदेश महासचिव अनिल यादव, एवं कॉर्डिनेटर व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button