डा.आंबेडकर के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प

सरधना नगर व देहात क्षेत्र में सोमवार को बाबा साहेब डा. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प किया।
मोहल्ला भाटवाड़ा स्थित बाबा साहेब डा. आंबेडकर पार्क में सपा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष मंजूर मलिक, जिला महासचिव रविद्र सिंह, एडवोकेट नगर अध्यक्ष सोहन सिंह, ललित गुर्जर परमिदर कुमार आदि पहुंचे, जहां उन्होंने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उधर, जुल्हेड़ा गांव में ग्रामीणों ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर मोमबत्तियां जलाकर नमन किया। विकास, मोनू, चन्द्रकेतु त्यागी, अधिवक्ता नीटू, आदि रहे। इसके अलावा रोहटा में आंबेडकर लाइब्रेरी में में परिनिर्वाण दिवस मनाया। मोहित राव गौतम, अंकित, रविद्र, अश्वनी, धीरज, प्रवीण, नरेंद्र, नेपाल, अमित, रवि, टिकू व मास्टर रोशन लाल आदि रहे। उधर, युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने दबथुवा में रैली स्थल पर बाबा साहेब भीमराव आबंडेकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संजय पनवाड़ी, लोहिया जिला पंचायत सदस्य अरुण प्रताप, सावित्री गौतम, भूरे बजरंगी, राहुल, नितिन, मोंटी, विक्रांत, आमिर, अनुभव, विनीत, आशीष व शोभित आदि रहे। इसके अलावा दौराला-सरधना मार्ग स्थित कुसुम इंटरनेशनल स्कूल में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य वीना विहान ने सभी बच्चों को उनके जीवन के बारे में बताया।
डा. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया : मवाना में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सोमवार को परिनिर्वाण दिवस मनाया गया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुनीत कुमार की अगुवाई में अनुयाइयों ने मवाना स्थित आंबेडकर पार्क में परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान जयचंद फौजी, होशियार सिंह, भागमल सिंह, राजाराम आदि मौजूद रहे।
थाने के पास आंबेडकर पार्क में सपा नेता योगेश वर्मा व सेवानिवृत फौजी जयचंद आदि ने बाबा साहेब के जीवन पर डाला। रामपुर घोरिया में अनुसूचित जाति के लोगों ने बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया। मुख्य अतिथि सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव के मोनू पंवार व अन्य ने बाबा साहेब की प्रतिमा को दूध से नहलाया। कासिम जैदी, मेहर सिंह, ओमपाल, मनवीर, राहुल, दुष्यंत, प्रधान धर्मपाल, अमित, जयभगवान जाटव आदि रहे।
हस्तिनापुर : डा.आंबेडकर मार्केट स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर चेयरमैन अरुण कुमार ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर डा. प्रताप, प्रदीप नागर, राधेश्याम, सूरजपाल, संजय, श्रीपाल, सुधाकर, सूरज, सोनू आदि रहे। आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव अरविद कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर रोबिन प्रधान, कमल सिंह, नेपाल सिंह, शिवा, सचिन, शीशपाल, ब्रहमदत्त, प्रताप सिंह आदि रहे।