उत्तराखंड समाचार

ड्रेसिंग कराने एम्‍स आया युवक, बेहोशी के बाद हुई मौत

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को तबी एक नया विवाद खड़ा हो गया जब एम्स के आईसीयू में भर्ती एक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, शिवाजी नगर निवासी अरुण गौड़ (36 वर्ष) पुत्र जगदीश लाल गौड़ 6 सितंबर को अपने पैर में लगे घाव की ड्रेसिंग कराने एम्स आया था। ड्रेसिंग के बाद अरुण अचानक बेहोश हो गया, जिसे एम्स के चिकित्सकों ने ट्रामा वार्ड में भर्ती करा दिया। उसके परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने चिकित्सकों से उसकी हालत जानने की कोशिश की।

आरोप है की चिकित्सकों ने अरुण से परिजनों को नहीं मिलने दिया। शुक्रवार सुबह चिकित्सकों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग एम्स पहुंचे। फिलहाल परिजनों ने बॉडी लेने से मना कर दिया है।

Related Articles

Back to top button