मनोरंजन

‘तारक मेहता…’ फिर नंबर-1, ‘अनुपमा’ को लगा तगड़ा झटका, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने भी दे दी पटखनी

25वें हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें एक बार फिर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का डंका बजा है। ‘अनुपमा’ को तो इतना बुरा हाल है कि उसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने भी पटखनी दे दी है।

25वां हफ्ता है और इस हफ्ते किस टीवी सीरियल का राज चला है और किसे पटखनी मिली है, यह पता चल गया है। 25वें हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है, जो चौंकाने वाली है। सबसे तगड़ा झटका ‘अनुपमा’ को लगा है, जिससे नंबर वन का ताज ही नहीं, बल्कि दूसरा स्पॉट भी छिन चुका है।

आईपीएल खत्म हो चुका है और इसके साथ ही दर्शक एक बार फिर डेली सोप और टीवी शोज की तरफ मुड़ गए हैं। 24वें हफ्ते में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ नंबर वन रहा था, और इसने ‘अनुपमा’ को पछाड़ दिया था। इस बार भी ऐसा ही माहौल है। ‘तारक मेहता…’ एकदम छाया हुआ है। वहीं, ‘अनुपमा’ के लिए बहुत बुरी खबर है।

Related Articles

Back to top button