राजनीति

तेजस्वी यादव के क्षेत्र में रील के लिए स्टंटबाजी

हाजीपुर में गंडक नदी पर बने नए सिक्स लेन पुल को हाल ही में जनता के लिए खोला गया है. इस पुल से आवाजाही में जहां लोगों को सुविधा मिली है. वहीं अब यह युवा स्टंटबाजों के लिए ‘रील स्पॉट’ बनता जा रहा है. आए दिन यहां पर बाइक और गाड़ियों से खतरनाक स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये क्षेत्र RJD नेता तेजस्वी यादव का माना जाता है.

सोशल मीडिया पर ताजा वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक हाई स्पीड में बाइक चला रहे हैं. एक युवक बाइक की स्टेरिंग छोड़कर खड़ा होकर स्टंट करता है, जबकि दूसरा लहरिया कट ड्राइविंग करता है. वहीं एक अन्य वीडियो में एक पिकअप चालक दो पहियों पर गाड़ी को बैलेंस कर रफ्तार से घुमा रहा है, जिससे जानलेवा हादसे की आशंका बढ़ जाती है.

बीते गुरुवार रात करीब 8 बजे इसी पुल पर दो अपाची बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे में 15 वर्षीय बिट्टू कुमार की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए थे. बताया गया कि बाइक स्टंट के लिए युवक रील बना रहे थे और इसी दौरान टक्कर हो गई.

इस वायरल वीडियो और पिछले हादसे के बाद रुस्तमपुर थाना की पुलिस ने सख्ती दिखाई. 4 स्टंट करने वाले बाइकरों को पकड़कर पहले तो जमकर फटकार लगाई गई, फिर सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई. उन्हें भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

पुलिस अब लगातार इस सिक्स लेन ब्रिज पर गश्ती कर रही है ताकि स्टंटबाजी पर रोक लगाई जा सके. प्रशासन की ओर से युवाओं और उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि रील वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें.

Related Articles

Back to top button