दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सर्वे में छूटे हुए स्ट्रीट वेंडर की पहचान एवं पंजीकरण के लिये ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सर्वे में छूटे हुए स्ट्रीट वेंडर की पहचान एवं पंजीकरण के लिये ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर आज इसका शुभारंभ किया। दक्षिणी निगम तीनों निगमों की तरफ से स्ट्रीट वेंडर सर्वे करने के लिए नोडल एजेंसी है। यह पोर्टल उन स्ट्रीट वेंडर को सुविधा देगा जो सर्वेक्षण के दौरान किसी कारण छूट गये थे, अब वे इस पोर्टल की सहायता से अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
स्ट्रीट वेंडर पंजीकरण हेतु स्ट्रीट वेंडर को दक्षिणी निगम की वेबसाइट http://mcdonline.nic.in/stvendor पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आवेदक को अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, जिसके उपरांत एक ओटीपी आयेगा। जिसके उपरांत, डेस बोर्ड में से स्ट्रीट वेंडेंर की साइट को चुनना होगा, उस पर क्लिक करते ही आवेदक के लिये पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। यह जानकारी संबंधित जोन के सहायक आयुक्त और सूचीबद्ध एजेंसी की आईडी पर दर्ज हो जायेगी और जानकारी प्राप्त होने के बाद सूचीबद्ध एजेंसी सर्वे करायेगी और संबंधित टाउन वेंडिंग कमेटी को सर्वे रिपोर्ट भेजेगी। टाउन वेंडिंग कमेटी पात्रता की सभी शर्तों के पूरा होने पर नियमों के आधार पर वेंडिंग प्रमाणपत्र जारी करने की संस्तुति करेगी। टाउन वेंडिंग कमेटी की संस्तुति प्राप्त होने के पश्चात् क्षेत्रीय सहायक आयुक्त वेंडिंग प्रमाणपत्र जारी करेंगे। सभी आवेदनकर्ता पोर्टल पर अपनी पंजीकरण संख्या दाखिल करके अपने सर्वे की स्थिति देख सकेंगे। इससे डिजिटल भारत अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा।