दिल्ली में कोरोना विस्फोट के से हालात

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना विस्फोट जैसी हालात पैदा हो गए हैं | ताज़ा मालूमात के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं | राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है | इस जानलेवा वायरस से 8 मौत होने की भी खबर है | जहां तक पूरी दिल्ली का सवाल है तो प्रदेश में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है| बुधवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज हुए | पिछले 24 घंटों में लगभग ये दोगुने नए मामले हैं. मंगलवार को 5481 नए मामले सामने आए थे| इससे पहले 12 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे | प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 11.88% फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है | इससे पूर्व 14 मई को संक्रमण दर 12.4 दर्ज की गई थी| वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 23,307 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 24 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 23,409 था|
ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है| इससे पहले 26 जून 2021 को 9 मौत हुई थी | यहां अब तक कोरोना से कुल 25,121 मौतें हो चुकी है | कोरोना डेथ रेट 1.70 फीसदी है | वहीं, होम आइसोलेशन में 8593 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,889 के साथ इसकी दर 1.01 फीसदी दर्ज की गई है वहीं अब तक 89 से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं | बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में सामने आए 10,665 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,74,366 हो चुका है. उधर, इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए 2239 मरीजों को मिलाकर यह संख्या कुल 14,25,938 हो गई है. इसके अलावा, 24 घंटे में हुए 89,742 टेस्ट हुए हैं जिनमें RT PCR टेस्ट 72,145 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 17597 है | कोविड काल में यहां अब तक कुल 3,30,87,913 टेस्ट किए जा चुके हैं|
नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है | 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए,जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस | 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481 और आज यह आंकड़ा 10,665 पर पहुंच गया है| इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे|इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए |