दिल्ली से इन राज्यों को जाने वाली कई ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक रहेंगी रद

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल में पंचरत्नम और दुधनोई के बीच दोहरीकरण कार्य के ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस कारण अगले कुछ दिनों तक पूर्व दिशा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। दिल्ली से होकर चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की गई है।23 फरवरी को नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 24 फरवरी को कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, कामाख्या-उदयपुर कवि गुरु एक्सप्रेस, अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस और नई दिल्ली-सिल्चर व डा. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस नहीं चलेगी।
25 फरवरी को आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रे, 26 फरवरी को गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 27 फरवरी को कामाख्या-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस व कामाख्या-डा.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 28 फरवरी को उदयपुर-कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस, फिरोजपुर-अगरतला एक्सप्रेस तथा सिल्चर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है