उत्तर प्रदेश

नवगठित प्रारम्भिक दुग्ध समितियों का पंजीकरण आॅनलाइन कराया जा सकता है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रारम्भिक सहकारी दुग्ध समितियों का रजिस्ट्रेशन विभागीय/ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया है। यह प्रक्रिया दुग्धशाला विकास विभाग की जनहित गारण्टी अधिनियम के तहत जी2सी कैटैगरी में प्रदान की जा रही है। इस सेवा के माध्यम से प्रारम्भिक सहकारी दुग्ध समितियों का गठन कर आॅनलाइन पंजीेकृत कराया जा सकता है।

यह जानकारी आज यहां दुग्ध आयुक्त एवं निबंधक (दुग्ध सहकारी समितियां) डा0 सुधीर एम0 बोबडे ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट ीजजचरूध्ध्नचकंपतलकमअमसवचउमदजण्हवअण्पद से प्राप्त की जा सकती है। इस आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रार्थना पत्र स्वीकार करने तथा योजना की प्रगति का विवरण आॅनलाइन उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Related Articles

Back to top button