बुज़ुर्गों के आस्तानों से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा

अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (र.)की दरगाह में रजब का चांद नज़र आते ही उर्स शरीफ शुरू हो जाता है। एक तरफ हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइन-उद-दीन चिश्ती की दरगाह में देश-विदेश के श्रद्धालु देने के लिए आते हैं तो दूसरी तरफ़ देश के राजनीतिक और सामाजिक लोगों के द्वारा भी ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह पर हाज़री देने का सिलसिला जारी हो जाता है । इसी क्रम में लोक जन शक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान , उनकी पत्नी रीना पासवान ने ख्वाजा अजमेरी की दरगाह के लिए चादर रवाना की | लोक जन शक्ति पार्टी (आर) के महासचिव मोहम्मद साबिर खान इस चादर को लेकर जाएंगे और आज दरगाह शरीफ में स्तिथ मजार-ए-मुबारक पर पेश करेंगे। इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिचराग पासवान ने कहा कि निस्संदेह यह देश गंगा-जमुनी सभ्यता का संगम है और हम सब सुख-दुख में एक साथ रहते हैं| चिराग पासवान ने कहा कि जहां तक बुजुर्ग और संतों की बात है, उन्होंने हमेशा शांति और भक्ति व भाईचारे का संदेश दिया है । हम प्राथना करते हैं कि देश में शांति और व्यवस्था व भाई चारा क़ायम रहे और कोरोना से लोगों को पूरी तरह से छुटकारा मिले । हमारी पार्टी लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। ईश्वर हमें अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने की शक्ति दे। राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर खान ने कहा कि वह दिवंगत रामविलास पासवान के समय से ही गरीब नवाज की मौजूदगी में चादर चढ़ाने की इस जिम्मेदारी को निभाते आ रहे हैं| आज जहां उनके बेटे चिराग पासवान उनकी गैरमौजूदगी में इस अहम जिम्मेदारी को निभा रहे हैं, वहीं उनकी याद से हमारी आँखें नम हैं| साबिर खान ने कहा कि कल ख्वाजा के दरबार में यह चादर पारंपरिक अंदाज में पेश की जाएगी| उनके साथ लोक जन शक्ति पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष शंकर मिश्रा, अब्दुल अली, मोहम्मद खान और गुलजार कादरी भी थे।