राजनीति
बेंगलुरू टेक समिट-2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सिडनी डायलाग सत्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बेंगलुरु टेक समिट 2021 में सिडनी डायलाग (Sydney Dialogue) सत्र को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन सुबह लगभग नौ होगा जिसका विषय भारत की प्रौद्योगिकी क्रांति एवं विकास होगा। बेंगलुरु टेक समिट 2021 का यह 24वां संस्करण है। इसमें देश विदेश की चर्चित हस्तियां शामिल हो रही हैं।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को बेंगलुरू टेक समिट-2021 के 24वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने इनोवेटर्स और उद्यमियों से उन मुद्दों को हल करने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया जिनका देश का कृषि क्षेत्र सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इनोवेटर्स और उद्यमी किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करें।