बेकाबू ट्रक ने मां- बेटे समेत तीन को रौंदा, तीनों की मौत

सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थानांतर्गत बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर तेलियापुर गांव में सोमवार की देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े छह वर्षीय मासूम उसकी मां समेत तीन लोगों को रौंदते हुए नहर में पलट गया। घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों ने नौगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पाकर मौके पर तीन थानों की पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को समझाने में जुटी रही।
बताया जा रहा है कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलियापुर गांव निवासी इश्तियाक (५५) पुत्र स्व.बंधु और अफसर (६) पुत्र शराफत रविवार की शाम को बनौरा मोड़ स्थित अपने घर के पास खड़े थे। वहीं अफसाना (३०) पत्नी शराफत घर के सामने बैठ कर बर्तन धो रही थी।
इसी बीच बेलखुरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को कुचलते हुए बगल में नहर में पलट गया। घटना में मौके पर ही मां-बेटे समेत तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के साथ पन्नूगंज, मांची, रायपुर और रामपुर बरकोनियां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलने पर रॉबर्ट्सगंज तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने पर लोगों ने बेलखुरी-नौगढ़ मार्ग पर जाम समाप्त किया।