उत्तर प्रदेश

बेटी की शादी से पहले किसान ने की आत्महत्या

हमीरपुर जिले में बेटी की शादी को लेकर चितिंत किसान ने उसके हाथ पीले होने से पहले ही शनिवार सुबह बबूल के पेड़ पर अंगौछा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।  सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घर पर 18 मई को होने वाली शादी को लेकर तैयारियां चल रहीं थी, जो मातम में बदल गईं।

बिवांर थाना व कस्बा निवासी प्रेम किशोर प्रजापति ने बताया कि शनिवार को उनके बड़े   भाई रामखिलावन प्रजापति (62 ) ने  बबूल के पेड़ पर फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। बताया कि 18 मई  उनकी बेटी रजनी प्रजापति की शादी ग्राम कल्ला थाना बिवांर में होनी थी।

जांच में जुटी पुलिस
भाई शादी को लेकर परेशान रहते थे। शनिवार सुबह चार बजे रोजाना की भांति घूमने के लिए निकले थे। जब वह घूम कर वापस नहीं आए, तो तलाश की गई। तब बांधुर रोड स्थित सध्धू बाबा के स्थान के करीब बबूल के पेड़ से फंदा लगा लिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की  जा रही है।

Related Articles

Back to top button